मिरर मीडिया : ट्रैफिक DSP राजेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को जिले के जीटी रोड गोविंदपुर थाना अंतर्गत खालसा ढाबा के पास सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलाया गया। इस बाबत 70 गाड़ियों से जुर्माना भी वसूला गया। जबकि 70 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

वहीं यातायात उपाधिक्षक ने बताया की अवैध पार्किंग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है जबकि इसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। आगे भी अवैध पार्किंग को लेकर इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे।

