Homeधनबादबढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए आगामी 10 जनवरी तक धनबाद...

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए आगामी 10 जनवरी तक धनबाद की सभी कक्षाएं बंद करने का कुमार मधुरेंद्र ने उपायुक्त से किया आग्रह

मिरर मीडिया : जनवरी का महीना और कड़ाके की ठंड अपने चरम पर है। बढ़ती ठंड को देखते हुए बिहार में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं धनबाद की बात करें तो स्कूलों के लिए अभी ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। जबकि जिले में कड़ाके की ठंड एवं कोहरा छाया हुआ है। और इसी ठंड के बीच बच्चों को स्कूल भी जाना पड़ रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने उपायुक्त से आगामी 10 जनवरी तक धनबाद की सभी कक्षाएं बंद करने का आग्रह किये है। बता दें कि इससे पहले भी कुमार मधुरेंद्र ने कक्षाओं को 9 बजे संचालित करने का आग्रह किये जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लिया और समय में बदलाव करने के आदेश जारी किये थे।

शीतलहर जारी है महोदय कुछ निजी विद्यालयों बंद है पर कुछ खुले हुए हैं अतः दस जनवरी के आस पास तक एक आदेश निर्गत किया जाए महोदय कि धनबाद में सभी कक्षाएं बंद रहेगी। वहीं इसके साथ ही अभिभावक महासंघ धनबाद का प्रतिनिधि मंडल भी इस बाबत उपायुक्त से मिलकर आग्रह करेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular