Homeराज्यDELHIदिल्ली AIIMS के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग : सभी मरीजों को...

दिल्ली AIIMS के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग : सभी मरीजों को निकाला गया सुरक्षित, देखें वीडियो….

मिरर मीडिया : दिल्ली स्थित AIIMS में आग लगने की खबर है। सोमवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन सभी को सुरक्षित निकाला गया है।

इधर बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ‘एम्स’ में आग एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। आग की वजह से एम्स की इमारत से धुंआ उठता दिखाई दिया। इमारत के एक निश्चित रूम से धू धू कर निकलते धुएं ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया।

इसी बीच सूचना मिलते ही दमकल विभग के फायर फाइटर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि 6 से अधिक फायर फाइटर भेजे गए।एम्स की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग और धुएं का गुबार देखा गया। इस दौरान पूरा एरिया खाली करा लिया गया।

फायर फाइटर ने एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया है। इसी बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular