HomeUncategorizedरूस ने 40 से भी अधिक क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलों से यूक्रेन...

रूस ने 40 से भी अधिक क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलों से यूक्रेन पर किया हमला, छह लोगों की हुईं मौत

विदेश : रूस–यूक्रेन के बीच इन दिनों एक बार फिर युद्ध ने अपना आक्रमक रूप ले लिया है । शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन की ओर तेल टैंकर पर किए गए हमले के जवाब में बहुत तेज कारवाई शुरू कर दी है।
मालूम हो कि शनिवार की पूरी रात रूस ने यूक्रेन पर 40 से भी अधिक क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी। साथ ही कई ड्रोन हमले भी किए गए। दोनों ओर से की गई कारवाई में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यूक्रेन के पश्चिमी खमेलनित्सकी क्षेत्र के उप गवर्नर सेरही। ट्यूरिन ने कहा कि स्ट्राकोस्टिएंटिनिव में सैन्य हवाई क्षेत्र लक्ष्यों में से एक था एवं यूक्रेनी वायु सेना द्वारा कहा गया कि सभी ड्रोन को मार गिराया गया है। साथ ही कहा गया कि रूस ने कैस्पियन सागर के ऊपर विमान से क्रूज मसाइलें और ईरान निर्मित स्ट्राइक यूएवी सहित 70 हमलावर ड्रोन और मिसाइलें लांच की। वहीं मास्को के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे ने मास्को के पास ड्रोन हमले के बाद कुछ समय के लिए उड़ाने निलंबित कर दी ।
वहीं रूस –यूक्रेन मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि यूक्रेन –रूस संघर्ष में शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है। सभी साझीदारों को शामिल करते हुए इस संघर्ष को रोकने के सभी शांति प्रयासों के तहत एक उचित और स्थाई समाधान ढूंढना होगा ।

Most Popular