आगलगी की घटना : टेंट हाउस में आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक
1 min read
जमशेदुपर : मंगलवार को सिदगोड़ा के एक टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। शार्ट सर्किट से हादसे की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग से का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक अतुल टेंट हाउस में आग लगी थी। किसी ने टेंट हाउस से धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायरब्रिगेड और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अंदर रखा सारा सामान भी आग की चपेट में आ गया। चारों ओर धुआं भर चुका था। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बारे में बताया कि 10 नंबर बस्ती के टेंट हाउस में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी। आग लगी की घटना में भीतर रखे कीमती कपड़े, ड्रम, कुर्सियां व टेंट में लगने वाले कई सामान जल गए।