महुदा के पारजोरिया में गोली बारी और बमबाजी की घटना,अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ़ ग्रामीणों का धरना
1 min read

मिरर मीडिया : कोयले के अवैध कारोबार से जहाँ रोजाना करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है वहीं वर्चस्व स्थापित करने की होड़ में आए दिन गोलीबारी और बमबाजी भी देखी जा रही है। ताज़ा घटना क्रम बीती देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास धनबाद में महुदा के भाटडीह ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पारजोरिया में गोलीबारी और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो कोयला माफियाओं के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया है।

बता दें कि बीते दो दिनों से ग्रामीणों द्वारा कोयला माफियाओं के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है | उनका कहना है कि हम इस इलाके के रैयत है, हमारी जमीन पर तस्करों द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है | अवैध कोयले के कारोबार को लेकर कई बार पुलिस को भी सूचित किया गया है लेकिन इसके बाद भी यह धंधा रुकने के नाम नहीं ले रहा है | ग्रामीणों का कहना है कि इस आंदोलन को दबाने के लिए कोयला तस्कर गोली और बम के माध्यम से हमें कुचलने का काम कर रहें हैं |

वहीं भाटडीह ओपी प्रभारी सौरभ चौबे का कहना है की ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है | उन्होंने कहा है कि रात में बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है, जिसमे तीन जिंदा बम और सात खोखे बरामद किए गए है | जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है |