Homeधनबादनहीं थम रही व्यवसायियों पर फायरिंग की घटनाएं, सोमवार को धनबाद के...

नहीं थम रही व्यवसायियों पर फायरिंग की घटनाएं, सोमवार को धनबाद के अलग-अलग इलाकों में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को दिया अंजाम

मिरर मीडिया : धनबाद में पुलिस डाल डाल तो प्रिंस खान के गुर्गे पात पात चल रहे हैं।ताजा घटना सोमवार को गोविंदपुर से आई है। जहां थाने से महज़ 400 गज की दूरी पर फायरिंग किया गया है। पुलिस एक तरफ नकेल कसने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ प्रिंस खान गिरोह लगातार फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे है।
बता दें कि सोमवार की रात लगभग 8:46 बजे गोविंदपुर में बिहारी लाल चौधरी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग की गई है।फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।बाइक पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 2 लोग सवार थे। पीछे बैठे युवक ने फायरिंग की, जो प्रतिष्ठान के बाहर लगे शीशे को चकनाचूर कर दिया। फायरिंग करने के बाद अपराधी भाग निकले। प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने इस कांड की जिम्मेवारी ली है। थाने से सटे प्रतिष्ठान पर फायरिंग करा कर गिरोह ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। इससे पहले केंदुआ बाजार में भी सोमवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

हालांकि घटना की सूचना पर तत्काल DSP अमर पांडे सहित पुलिस बल मौजूद होकर तफ्तीश में जुट गई।
वहीं डीएसपी अमर पांडे ने कहा कि मौके से एक खोखा बरामद किया गया है जिन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है उन्हे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा हाल के दिनों में कई अपराधियों को धनबाद पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। व्यापारियो को डरने की जरूरत नहीं है।

दअरसल बीते दिनों प्रिंस खान के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।पुलिस दावा कर रही थी कि प्रिंस खान के आर्थिक तंत्र को तोड़ दिया गया है, लेकिन घटनाएं लगातार हो रही है। घटना के बाद एक पर्चा भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि यह लास्ट वार्निंग है।इसके साथ धनबाद पुराना बाजार के एक चेम्बर पदाधिकारी को भी उसी पर्चे के माध्यम से धमकी दी गयी है।हालांकि देर रात तक पुलिस रेस मे रही और झरिया इलाके से एक ऑटो चालक को हिरासत में ले पूछताछ की | जो खुद को निर्दोष बता रहा था।

Most Popular