HomeधनबादDhanbad के पाण्डारपाला में फायरिंग : जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन को अज्ञात अपराधियों...

Dhanbad के पाण्डारपाला में फायरिंग : जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

Dhanbad में फिर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि पाण्डरपाला में अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन पर गोली चलाई। घटना अशर्फी अस्पताल के पास एक बजे के आसपास की बताई जा रही है।

अशर्फी अस्पताल के पास कारोबारी को मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमीन कारोबारी अशर्फी अस्पताल के पास उतरे ही थे कि पीछे से अज्ञात अपराधियों ने गर्दन पर सटाकर गोली चला दी। घटना के बाद पीड़ित को आनन-फानन में अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस गोली मारने के पीछे के कारण और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

कार्यालय जाने के क्रम में मारी गोली

जमीन कारोबारी का कार्यालय शान डेवलेपर एंड बिल्डर्स अशर्फी अस्पताल के नजदीक था। अपराधियों ने कार्यालय जाने के क्रम में गोली मारी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular