Homeधनबादबाघमारा के ब्लॉक-II क्षेत्र में सेवानिवृत्ति तीन कर्मी सम्मानित : अपर महाप्रबंधक...

बाघमारा के ब्लॉक-II क्षेत्र में सेवानिवृत्ति तीन कर्मी सम्मानित : अपर महाप्रबंधक ने दी शुभकामनाएं

बाघमारा के ब्लॉक-II क्षेत्र में सितंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले तीन कर्मियों के लिए एक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह ब्लॉक-II क्षेत्रिय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अपर महाप्रबंधक कुमार रंजीव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जहाँ अपर महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक(वि एवं यां) आलोक कुमार, सहायक प्रबंधक खनन इंद्रलाल यादव, प्रबंधन (प्र.) स्नेहा, लिपिक विपिन कुमार झा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अपर महाप्रबंधक कुमार रंजीव और क्षेत्रीय प्रबंधक(वि एवं यां) आलोक कुमार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, ट्रॉली बैग, घड़ी, सेवा निर्वित प्रमाण पत्र एवं पी एफ सेटलमेंट प्रति देकर सम्मानित किया गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular