डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जापान में मंगलवार को एक बड़ी राजनीतिक घटना हुई जब प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया। किशिदा ने अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री पद संभाला था, लेकिन घोटालों से घिरी सरकार की वजह से उन्होंने अपने पद से हटने का निर्णय लिया। उनका इस्तीफा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नए नेता के चयन के लिए रास्ता साफ करने के उद्देश्य से है, ताकि पार्टी और सरकार को नई दिशा मिल सके।
शिगेरु इशिबा जल्द बनेंगे जापान के नए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री किशिदा के इस्तीफे के बाद अब शिगेरु इशिबा के प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रबल हो गई है। इशिबा ने 27 अक्टूबर को संसदीय चुनाव कराने की योजना बनाई है, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुना जाएगा। इशिबा ने सोमवार को अचानक चुनाव कराने की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा, नए प्रशासन को जनता का फैसला जल्द से जल्द मिलना जरूरी है, ताकि हम अपनी नीतियों को स्पष्ट रूप से आगे बढ़ा सकें।
इशिबा को आज ही संसद में मतदान के बाद प्रधानमंत्री चुना जा सकता है, क्योंकि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन संसद में बहुमत में है। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि प्रधानमंत्री किशिदा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने आज सुबह कैबिनेट की बैठक में इस्तीफा दे दिया।
विपक्षी दलों की आलोचना
इशिबा की इस अचानक चुनाव कराने की योजना का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि इशिबा ने संसद में अपनी नीतियों पर चर्चा और समीक्षा के लिए बहुत कम समय दिया है। इशिबा को शुक्रवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया था, जब किशिदा ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह अपने तीन साल के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देंगे।
जापान की कूटनीतिक चुनौतियाँ
किशिदा के सबसे करीबी सहयोगी और मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि जापान की कूटनीतिक भूमिका पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। हयाशी ने बताया कि किशिदा ने रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में जारी संघर्ष के बीच वैश्विक विभाजन को गहराते हुए देखा है। ऐसे में जापान को अपनी कूटनीतिक नीति को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है।
इस घटनाक्रम से जापान में न केवल राजनीतिक बदलाव की शुरुआत हुई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जापान की भूमिका और नीतियों में भी परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।