Table of Contents
Bollywood अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलियां चलने की खबर है। बता दें कि रविवार सुबह 5 बजे गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया है।
बाइक सवार 2 हमलावर ने हवा में कई राउंड फायरिंग की
बताया जा रहा है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। जहाँ अज्ञात व्यक्ति ने बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की और घटनास्थल से भाग गया। फिलहाल मुंबई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और गोली चलाने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस खंगाल रही है CCTV फुटेज
गोलीबारी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना सुबह 4.55 बजे घटी है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जिस समय यह घटना हुई उस समय सलमान खान घर पर ही थे। बता दें कि इससे पहले सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
किसी के घायल होने की खबर नहीं
सूत्रों के अनुसार सलमान खान के आवास के बाहर 2-3 राउंड फायरिंग हुई है। मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंच रही है। सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है। बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और और भाग गए। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार Bollywood Actor सलमान खान को जान से मारने की दे चुका है धमकी
गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। एक टेलिवजन इंटरव्यू में उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी।