जमुई: आगामी 11 जुलाई 2025 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जिले के सभी पेंशनर्स के खातों में ₹1100 प्रति माह की स्वीकृत नई पेंशन राशि का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यभर में भव्य पेंशन संवितरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जमुई जिले में भी उत्सवी माहौल तैयार किया जा रहा है।
जिले के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में छह अलग-अलग पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को जून 2025 से ₹1100 प्रति माह की राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा लाभ जमुई जिले के करीब 1 लाख 90 हजार पेंशनधारकों को मिलेगा।
इस विशेष कार्यक्रम के लिए जिले में कुल 720 स्थलों का चयन किया गया है, जहाँ पेंशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 905 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हर स्थल पर एक नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है, जो कार्यक्रम की निगरानी और सफल संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड, पंचायत, राजस्व ग्राम और वार्ड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर भी समारोह पूर्वक पेंशन वितरण कार्यक्रम होगा, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।