बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होने हैं और अब पहले चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार (20 अक्टूबर) को पहले चरण के लिए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी। देर शाम तक चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी कर दिए।
🔹 पहले चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों के लिए कुल 1690 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, लेकिन जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब 1314 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 61 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस लिए, जबकि कई नामांकन पत्र तकनीकी गलतियों के चलते खारिज कर दिए गए।
🔹 6 नवंबर को पहला चरण, 11 नवंबर को दूसरा चरण
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।
चुनाव परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।
पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर तय की गई थी।
नामांकन वापसी की अंतिम तिथियां क्रमशः 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर रखी गई हैं।
🔹 राजनीतिक दलों के समीकरण और प्रमुख चेहरे
पहले चरण में एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज जैसे प्रमुख गठबंधनों ने अपने-अपने राजनीतिक समीकरण साधकर टिकटों का बंटवारा किया है।
इस चरण में कई चर्चित चेहरे मैदान में हैं —
बीजेपी से वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जो पहली बार चुनावी मैदान में हैं
लोकगायक खेसारी लाल यादव (छपरा सीट से)
जदयू प्रत्याशी दीपा मांझी (इमामगंज सीट से)
इन उम्मीदवारों के चलते पहले चरण का चुनावी मुकाबला न केवल राजनीतिक, बल्कि जनभावनाओं के स्तर पर भी काफी रोचक हो गया है।
🔹 महागठबंधन बनाम एनडीए — वोटरों की नजर बड़े चेहरों पर
बिहार में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है।
महागठबंधन की ओर से राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य दल तालमेल में हैं, जबकि एनडीए की ओर से भाजपा, जदयू, एलजेपी (रामविलास) और कुछ सहयोगी दलों ने मोर्चा संभाला है।
वहीं जन सुराज और अन्य क्षेत्रीय दल कई सीटों पर समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
पहले चरण की तस्वीर अब साफ हो चुकी है — 1314 प्रत्याशी मैदान में, 121 सीटों पर संघर्ष।
राजनीति के पुराने धुरंधरों के साथ इस बार नए चेहरे भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
6 नवंबर को होने वाला मतदान यह तय करेगा कि जनता पुराने चेहरों को मौका देती है या नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताती है।

