धनबाद के बलियापुर में देर रात बड़ी कार्रवाई के तहत पत्थर और गिट्टी लदे पांच हाईवा वाहनों को जब्त किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) के नेतृत्व में चलाए गए सघन जांच अभियान में यह कार्रवाई की गई।
बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। जब्त किए गए वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी हाईवा बलियापुर के ही एक स्थानीय व्यवसायी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन वाहनों के जरिए रात के अंधेरे में अवैध खनिजों की कालाबाजारी की जा रही थी। फिलहाल पांचों हाईवा को बलियापुर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। चालकों द्वारा दिखाए गए कागजातों की जांच की जिम्मेदारी खनन विभाग को सौंपी गई है, जो पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगा।