टाउनशिप प्रगति कार्यों की समीक्षा
धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई।
बैठक में बेलगड़िया में बन रहे जेआरडीए कार्यालय, मध्य विद्यालय में मरम्मती कार्य, वन टाइम सिवरेज सफाई, बीएसएनएल नेटवर्क सर्वे, पुलिस टीओपी निर्माण, प्रभावित परिवारों की शिफ्टिंग, ई-रिक्शा वितरण, बिजली कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्क निर्माण, हाई स्कूल भवन और कॉलोनी की बाउंड्री समेत कई मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की गई।
पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) और नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) के दस्तावेजों की जांच व सत्यापन कर शिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
साथ ही विद्यालय और अस्पताल की जमीन की मापी व चिन्हांकन सुनिश्चित करने तथा पीडीएस दुकान हेतु दुकान आवंटन करने का निर्देश दिया गया।
बेलगड़िया टाउनशिप में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार
समीक्षा बैठक में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने, आरडब्ल्यूए गठन, महत्वपूर्ण योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की समय सीमा तय करने, टाउनशिप के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, प्रभारी पदाधिकारी जेआरडीए प्रसून कौशिक समेत जेआरडीए के अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।