
धनबाद: बढ़ते ठंड और कोहरे का असर अब साफ तौर पर ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। राजधानी समेत अन्य ट्रेने घंटों की देरी से चल रही है, धनबाद होकर नयी दिल्ली, जम्मूतवी समेत अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेन भी घंटों की विलंब से चली।
इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हावड़ा राजधानी हो या फिर सियालदह राजधानी दोनों ही चार से पांच घंटे विलंब से धनबाद पहुंची। दूरंतो एक्सप्रेस तो 9.40 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है।
विलंब ट्रेनें: 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 5.10 घंटा, 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 4 घंटे, 12260 दूरंतो एक्सप्रेस 9.40 घंटा, 11447 शक्तिपूंज एक्सप्रेस 4.09 घंटा, 12988 अजमेर-सियालदा सुपरफास्ट 6.20, 12308 जोधपुर हावड़ा सुपरफास्ट 3.30 घंटे विलंब चल रही है।वहीं 13152 कोलकाता एक्सप्रेस 4.30 घंटे विलंब से चल रही है। 12178 चंबल एक्सप्रेस 2.20 घंटे विलंब से पहुंची। 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 1.35 घंटा, 02832 भूवनेश्वर-धनबाद स्पेशल दो घंटे विलंब है।