13 और 14 नवंबर को धनबाद के पार्क लेन रिसोर्ट में आयोजित होगा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की वार्षिक सम्मेलन
मिरर मीडिया : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की बार्षिक सम्मेलन 13 और 14 नवंबर को धनबाद के पार्क लेन रिसोर्ट में आयोजित होगा जिसमें 6 राज्यों के डॉक्टर शिरकत करेंगे एवं हड्डी रोग से जुड़ी समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन राजपाल रमेश बेस के हाथों किया जाएगा
दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए अध्यक्ष डॉ डीपी भूषण ने बताया की राजस्थान,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,बिहार एवम झारखंड से करीब 250 ऑर्थोपेडिक सर्जन इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान डॉक्टरों को होने वाली समस्या दुर्घटना की रोकथाम, विटामिन डी की कमी सहित हड्डी रोग से जुड़ी तमाम समस्याएं और समाधान पर वार्ता की जाएगी।
इस बाबत उन्होंने बताया कि पहली बार धनबाद में इस तरह के इतने बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें मुंबई, दिल्ली कोलकाता एवं भुनेश्वर से विशेषज्ञ शामिल होंगे साथ ही देश विदेश के प्रख्यात सर्जन एवम छह राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो क्षेत्रीय अध्यक्ष शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में बीएमडब्ल्यू एवं मर्सिडीज के भी स्टाल लगेंगे।

