16 नवबर को होगा पासवा का शिक्षक सम्मान समारोह

जमशेदपुर। प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे के निर्देश पर पासवा की जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रमन झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री दिबेश राज, सुभाष उपाध्याय, संदीप कुमार, रोहन कुमार समेत अन्य शामिल हुए। बैठक में रमन झा ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों को ई मेल और पत्र भेजकर सभी विद्यालय से एक प्रबंधन प्रतिनिधि या प्राचार्य और पांच शिक्षकों का नाम सम्मान समारोह के लिए मांगा गया है और विद्यालयों से नामों की सूची आ भी गयी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यालय मान्यता प्राप्त या गैर मान्यता प्राप्त को पत्र नही मिला है या अभी तक अपना नाम नही भेज सके है वे 14 नवम्बर तक इसे सीधे भी व्हाट्सएप नम्बर 9234725466, 9431153257 या 7294937277 पर भेज सकते है। सम्मान समारोह आगामी 16 नवम्बर को जमशेदपुर माइकल जॉन ऑडोटोरियम में 11:00 बजे से होगा। शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन झारखण्ड सरकार में वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव करेंगे जबकि मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद होंगे और अध्यक्षता आलोक दूबे करेंगे।

नर्सरी से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की मांग

पासवा की जिला कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे से फोन पर बात कर मांग किय्या है कि अब नर्सरी से ऊपर की कक्षा संचालित करने के स्कूल को अनुमति दिलवाने के लिए प्रयास करें। सुभाष उपाध्याय और दिबेश राज ने कहा कि दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्य में नर्सरी से कक्षा अब स्कूल में संचालित हो रही है इसलिए झारखंड में भी इसकी अनुमति मिले। श्री दुबे ने कहा कि इस सम्बंध में वे मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी को अवगत करवा चुके है। एक दो दिनों में आपदा प्रबन्धन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी से बात कर इसके लिए अनुरोध करेंगे।

Latest Articles