पिछले 24 घंटे में दूसरी बार अपराधियों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम : फायरिंग में एक युवक को लगी गोली
1 min read
मिरर मीडिया : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार गोली चलने की घटना सामने आई है जिसमें पिंटू नामक युवक को गोली लगने की बात सामने आ रही है पूरा मामला लोहार बरवा विंध्यवासिनी टेलीकॉम के पास का बताया जा रहा है जहां मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पिंटू को गोली मार दी जिसके बाद आनन-फानन में उसे SNMMCH ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया।
वहीं SNMMCH में उपस्थित पुलीस अधिकारी ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए शख्स को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है पूरे मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि क्षेत्र में लगातार गोली की घटना से लोगों में डर का माहौल पैदा हो चुका है सभी का यह कहना है कि प्रशासन की कमजोरियों के कारण ही अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में पुलिस को अपराधियों पर जल्द ही अंकुश लगाने की जरूरत है।