मिरर मीडिया : धनबाद में दुर्गा पूजा में बारिश इस बार खलल डाल सकता है। मतलब पूजा घूमने के मनसूबे पर मौसम बारिश का पानी फेर सकता है। आपको बता दे कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका असर पूरे झारखंड में देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लो प्रेशर एरिया बन रहा है जो ओडिशा से होकर छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा। जिसका असर दुर्गा पूजा में देखने को मिलेगा।
मौसम को देखें तो एक तरफ सुबह के समय जहां धूप निकल रही है तो वहीं शाम होते होते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश देखी जा रही है। लिहाजा सूत्रों कि माने तो एक अक्टूबर से बारिश शुरू होगी और तीन से पांच अक्टूबर तक राज्यभर में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने तीन और चार अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
ऐसे में मौसम का पूर्वनुमान मिजाज को देखते हुए पूजा पंडालों को भी वॉटर प्रूफ पूजा पंडाल बनाने की सलाह दी गई है। धनबाद में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। सुबह से ही आसमान में धूप-छांव की लुकाछिपी चल रही है। कभी-कभी हल्की बौछारें भी पड़ ही गई । हालांकि तेज धूप नहीं खिलने से लोगो को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पूजा के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना जताई जा रही है।