
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है ,मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट ने जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी है।
मंगलवार को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, जिसके बाद अदालत ने हिरासत अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी है। अगली निर्धारित तिथि को हेमंत सोरेन के साथ निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की वीसी के माध्यम से जेल से पेशी की जाएगी।
इससे पूर्व हेमंत सोरेन को दस दिनों की पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें तीन दिनों की ईडी कस्टडी में भेज दिया था। फिलहाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
ईडी की टीम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया। इसके बाद एक फरवरी को अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान उन्हें जेल भेज दिया गया था। ईडी ने दस दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोमवार को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट से और चार दिनों तक हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी। ईडी ने कोर्ट में बताया कि हेमंत सोरेन रिमांड पर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी ने कोर्ट में दिए रिमांड आवेदन में बताया कि आर्किटेक्ट विनोद सिंह व हेमंत सोरेन के बीच वाट्सएप चैट से संबंधित 539 पेज निकाला गया था। इसके बाद और 201 नए चैट से संबंधित पन्ने निकाले गए हैं।ईडी के रिमांड आवेदन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने और तीन दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी थी