जमशेदपुर : कदमा थाना की पुलिस ने झारखंड मंत्री के पूर्व चालक मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुन्ना सिंह पर शहर की सोनारी की रहनेवाली शादीशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप था। आरोपित के खिलाफ कदमा थाना में न्यायालय के आदेश पर विगत 14 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में दोषी पाए जाने के बाद एक माह के बाद आरोपित पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। आरोपित के खिलाफ यौन शोषण, गर्भपात कराने, धमकी देने, ब्लैक मेलिंग किए जाने, सात लाख रुपये ऐंठ लेने संबंधित शिकायतवाद दर्ज होने और कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद उसे मंत्री के चालक पद से हटा दिया गया था।
गिरफ्तारी से पहले आरोपित महिला को मोबाइल पर कॉल कर और घर आकर केस उठा लेने की धमकी दे रहा था। रुपये देने का प्रलोभन दे रहा था। जिसकी शिकायत सिटी एसपी को दी गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए महिला न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। एसएसपी से मुलाकात नहीं होने पर कार्यालय में न्याय की गुहार लगाते हुए मांग पत्र भी सौंपा था। कहा कि उसके पास अब दो नाबालिग पुत्रियों के साथ खुदकुशी करने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है। महिला का पुलिस ने अदालत में 19 जून को 164 के तहत बयान भी कलमबंद हो चुका है। पत्र की प्रतिलिपि झारखंड के राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग को भेजी है। महिला का आरोप है कि आरोपित उसे मंत्री के घर भी ले जाता था। वहां की सीसीटीवी बंद करवा देता था।