Thursday, March 28, 2024
Homeदेशकोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ़्लू से देश में हुई पहली मौत...

कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ़्लू से देश में हुई पहली मौत ने बढ़ाई चिंता

मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ़्लू से देश में हुए पहली मौत ने चिंता बढ़ा दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में H5N1- एवियन इन्फ्लुएंजा के कारण एक 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई वहीं यह देश में बर्ड फ्लू से होने वाली पहली मौत है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीआर बेल्ट से ताल्लुक रखने वाले बच्चे को करीब 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे कोविड-19 का संदेह था। जबकि बच्चे के संपर्क में आए लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई है, अस्पताल फ्लू पर आगे की जांच कर रहा है। इस साल की शुरुआत में देश भर में बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आया था।

सूत्रों ने बताया कि लड़के को दो जुलाई को निमोनिया और ल्यूकेमिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 जुलाई को उसकी मौत हो गई। बच्चे से लिए गए नमूने को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया, जहां उसमें एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण की पुष्टि हुई।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES