HomeJharkhand NewsJharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने 75 दिनों बाद कोर्ट से...

Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने 75 दिनों बाद कोर्ट से जमानत की लगाई गुहार : अगली सुनवाई 23 तारीख को

Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren की जमानत याचिका पर आज अदालत में सुनवाई हुई है। आपको बता दें कि गिरफ़्तारी के 75 दिनों बाद पूर्व CM हेमंत सोरेन ने जमानत याचिका की अर्जी लगाई है। वहीं ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की है।

अगली सुनवाई 23 April को तय

ED को दिया ये निर्देश, अब 23 April को होगा सुनवाई। बता दें कि बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी Jharkhand झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची के पीएमएलए के विशेष कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। हेमंत सोरेन 31 जनवरी से ही जेल में बंद है।

Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन
Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन

31 जनवरी को Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन को ED ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 31 जनवरी को Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान ही उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया था। जबकि ED द्वारा हेमंत सोरेन के ख़िलाफ 30 मार्च को चार्जशीट जारी की गई थी

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ED कर चुकी है गिरफ्तार

Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन अभी रांची की होटवार जेल में हैं। जमीन घोटाले में कुछ दिनों पहले जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करनेवाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर अदालत ने संज्ञान लिया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!