Table of Contents
Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren की जमानत याचिका पर आज अदालत में सुनवाई हुई है। आपको बता दें कि गिरफ़्तारी के 75 दिनों बाद पूर्व CM हेमंत सोरेन ने जमानत याचिका की अर्जी लगाई है। वहीं ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की है।
अगली सुनवाई 23 April को तय
ED को दिया ये निर्देश, अब 23 April को होगा सुनवाई। बता दें कि बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी Jharkhand झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची के पीएमएलए के विशेष कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। हेमंत सोरेन 31 जनवरी से ही जेल में बंद है।

31 जनवरी को Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन को ED ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 31 जनवरी को Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान ही उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया था। जबकि ED द्वारा हेमंत सोरेन के ख़िलाफ 30 मार्च को चार्जशीट जारी की गई थी
फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ED कर चुकी है गिरफ्तार
Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन अभी रांची की होटवार जेल में हैं। जमीन घोटाले में कुछ दिनों पहले जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करनेवाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर अदालत ने संज्ञान लिया है।
ये भी पढ़े….
- रामगढ़ में बिहार फाउंड्री के प्रदूषण से जनता त्रस्त
- झारखंड में छिड़ा डिग्री युद्ध : भाजपा ने कहा हफीजुल हसन की डिग्री फर्जी – झामुमो ने निशिकांत दुबे के मैट्रिक पर उठाए सवाल
- धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में बदलाव, आईसीएफ कोच की जगह अब अत्याधुनिक एलएचबी कोच से होगी यात्रा
- धनबाद- DAV मुग्मा की मनमानी पर शिक्षा विभाग का डंडा: शुल्क वृद्धि और किताब बिक्री पर रोक के लिए नोटिस
- Bokaro: पेटरवार में अवैध शराब निर्माण स्थल पर उत्पाद विभाग का छापा, 8000 किलो महुआ और 450 लीटर देशी शराब जब्त