Homeआस्थात्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के दौरान सोलापुर के पूर्व महापौर महेश...

त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के दौरान सोलापुर के पूर्व महापौर महेश कोठे का निधन

संवाददाता, मिरर मीडिया: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर मंगलवार सुबह हुए एक दुखद घटनाक्रम में सोलापुर के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता महेश कोठे का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, अमृत स्नान के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 60 वर्षीय महेश कोठे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

त्रिवेणी संगम पर हुआ हादसा

यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के संगम पर हुई। बताया गया कि मकर संक्रांति के अवसर पर कोठे अमृत स्नान करने के लिए संगम पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को सोलापुर लाया जाएगा।

महेश कोठे ने सोलापुर (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से 20 नवंबर को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजय देशमुख के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा हैं।

त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ में सुबह 8:30 बजे तक करीब 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। वहीं, अखाड़ों के संतों ने भी पहला अमृत स्नान किया।

शरद पवार ने व्यक्त किया शोक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कोठे के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महेश कोठे के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। सोलापुर के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनके निधन से हमने एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता को खो दिया। इस कठिन समय में हम कोठे परिवार के साथ खड़े हैं। मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

त्रिवेणी संगम क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी लगाई। महेश कोठे के निधन से सोलापुर और एनसीपी (SP) में शोक की लहर दौड़ गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular