HomeDhanbadRailwayRailway News: जम्मूतवी और सूरत स्टेशन के पुनर्विकास के कारण कई ट्रेनों...

Railway News: जम्मूतवी और सूरत स्टेशन के पुनर्विकास के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जाने अपने ट्रेन का हाल

संवाददाता, मिरर मीडिया: उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है।

रद्द की गई ट्रेनें

  • 12355/12356 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस (18 जनवरी से 05 मार्च)
  • 22317/22318 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस (24 फरवरी से 05 मार्च)
  • 15655/15656 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (19 जनवरी से 05 मार्च)
  • अन्य कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव।

आंशिक समापन/प्रारंभ

  • 12331/12332 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन विजयपुर जम्मू स्टेशन पर।
  • 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन विजयपुर जम्मू स्टेशन पर।
  • 18101/18102 टाटा/संभलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन अमृतसर स्टेशन से।

पुनर्निधारण और नियंत्रण

  • धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल (03309/03310) का पुनर्निर्धारित समय से परिचालन।

सूरत स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण प्रभावित ट्रेने

पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

  • उधना स्टेशन पर समापन वाली ट्रेनें
  • 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस (19 जनवरी से 02 मार्च)।
  • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (18 जनवरी से 01 मार्च)।
  • उधना स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनें
  • 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस।19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन के संशोधित समय और स्टेशन से संबंधित जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular