संवाददाता, धनबाद: कड़ाके की ठंड से राहत देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) द्वारा चलाए जा रहे 90 दिवसीय अवेयरनेस आउटरीच अभियान के तहत आयोजित किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद, वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश और अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। झरिया के अंचल अधिकारी मनोज कुमार के सहयोग से डालसा टीम, जिसमें राजेश कुमार सिंह, डिपेंटी कुमारी गुप्ता और हेमराज चौहान शामिल थे, ने इस अभियान को सफल बनाया।
टीम ने झरिया क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले दिव्यांगों, बुजुर्गों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बीच अलाव जलवाया और कंबल वितरित किए। साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क विधिक सहायता और लोक अदालत की उपयोगिता के बारे में जागरूकता फैलाई गई।
कार्यक्रम में समाजसेवी मोहन कुमार और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंदों को सर्दी से राहत प्रदान करना और कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करना है।