HomeधनबादDhanbadDhanbad News: 16 से 18 जनवरी तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स धनबाद में...

Dhanbad News: 16 से 18 जनवरी तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स धनबाद में होगी चौकीदार भर्ती की शारीरिक जांच

संवाददाता, धनबाद: धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच प्रक्रिया अब 16 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। पूर्व में शारीरिक जांच के लिए हवाई पट्टी, मोमको मोड़ को स्थल निर्धारित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से बदलकर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड़ के पास हवाई पट्टी के समीप तय किया गया है।

सभी सफल अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों पर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड़, धनबाद में पहुंचें। शारीरिक जांच से संबंधित समय और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला प्रशासन की अधिकृत वेबसाइट www.dhanbad.nic.in पर नियमित रूप से अवलोकन करें।

नोट: सभी सफल अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज और आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित स्थल पर समय पर पहुंचे।

प्राप्तांक और कट-ऑफ सूची जारी, दावा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी

29 दिसंबर 2024 को आयोजित चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और कट-ऑफ मार्क्स की सूची धनबाद जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है।

अभ्यर्थी यदि प्राप्तांक से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे इसे 15 जनवरी 2025 को अपराह्न 5:00 बजे तक धनबाद समाहरणालय के नए भवन, प्रथम तल, कक्ष संख्या 109 में स्थित ड्रॉप बॉक्स या अधिकृत ईमेल आईडी gs1612dhn@gmail.com के माध्यम से जमा कर सकते हैं।जांच के बाद यदि किसी अभ्यर्थी का दावा सही पाया जाता है, तो प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अभ्यर्थियों से अनुरोध: समय पर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं का नियमित अवलोकन करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular