विदेश: अमेरिका में 2020 हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को पलटने की साजिश के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जार्जिया में अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया। जिसके बाद अधकारियों द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, करीब 20 मिनट बाद ही उन्हें दो लाख डालर के बांड पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान उन्हें मग शाट की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा, जो किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के लिए पहली बार था।
मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर जार्जिया मामला चौथा आपराधिक केस है। राष्ट्रपति चुनाव फर्जीवाड़े में जार्जिया के अलावा वाशिंगटन डीसी में भी ट्रंप पर केस चल रहा है। ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार को जब फुल्टन काउंटी जेल में आत्म समर्पण किया तो बाहर उनके समर्थक जोर-जोर से फुल्टन काउंटी जिले के अटार्नी फानी टी विलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद ट्रंप का मगशाट लिया गया, इसमें आरोपी के चेहरे की फोटो व पहचान के अन्य रिकार्ड दर्ज किए जाते हैं। मग शाट के बाद ट्रंप ने इसे एक्स अकाउंट पर भी साझा किया। जिसमें लंबाई 6.3 फीट, वजन-97 किलो व कैदी नंबर पी 011358091 को बताया गया है।
जार्जिया मामले में ट्रंप के साथ 18 अन्य आरोपी भी शामिल थे।