28 अगस्त को ढाई घंटे की देरी से खुलेगी धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस

Anupam Kumar
1 Min Read

धनबाद: गाड़ी संख्या –13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस 28 अगस्त (सोमवार) को अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट से खुलेगी। यानि की यह ट्रेन सुबह 11.35 की जगह दोपहर 2.05 में धनबाद स्टेशन खुलेगी। इसकी जानकारी शनिवार को डीआरएम कार्यालय धनबाद द्वारा दी गई।बता दें कि दक्षिण मध्य रेलवे में गुनाडाला -विजयवाड़ा के बीच तीसरी लाइन के लिए चल रहे कार्य के कारण धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस के समय को पुनर्निर्धारण किया गया है।

वहीं बुनियादी कार्यों के कारण, डीडीयू मंडल (ईसीआर) के मुहम्मदगंज स्टेशन पर निम्नलिखित मेल एक्सप्रेस एवं यात्री गाड़ियों के ठहराव को अस्थायी रूप से वापस लिए जाने वाले फैसले का विस्तार किया गया है और इसके बदले में कोशियारा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को अभी भी जारी रखा गया है। मालूम हो कि 20/6/23 से 25/7/23 तक कोशियारा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया गया था जिसे 25/8/23 तक बढ़ा दिया गया था। अब कार्यों को पूरा करने के लिए इस ठहराव को 25/9/23 तक बढ़ा दिया गया है l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *