जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में अबतक की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है, इसके तहत कक्षा आठ से 19 साल की उम्र तक छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जानी है, इससे बाल विवाह पर रोक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत कक्षा 8 वी व 9वीं में 2500-2500 रुपये, 10वीं, 11वीं व 12वीं में 5000-5000 रुपये तथा 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर एकमुश्त 20,000 रूपए दिए जाने का प्रावधान है।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ पिछले वित्तीय वर्ष में 41658 छात्राओं को जिले में दिया गया। उपायुक्त द्वारा इस वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत योग्य छात्राओं को योजना से जोडने के लिए सभी सरकारी स्कूल व कॉलेजों में सघन जागरुकता अभियान चलाये जाने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि अगली कक्षा में नामांकन के समय ही छात्राओं को फॉर्म वितरित करें। स्कूल-कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में फॉर्म उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट निदेश दिया कि योजना की लाभ लेने वाली बालिकायें अगर बीच में शिक्षा छोड़ती हैं तो शिक्षा विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी छात्राएं इस पैसे का उपयोग अपने पठन-पाठन में ही उपयोग करेंगी इसे भी देखें। यह पैसा छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने के लिए दिया जा रहा। ताकि वह पैसे के अभाव में बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ें। उपायुक्त द्वारा सभी प्राचार्य व बीईईओ को आवेदन पत्रों की गहनता से जांच कर सीडीपीओ को अग्रसारित करने का निदेश दिया गया। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे और छात्राओं के बैंक खाता में पैसा जरूर जाए। साथ ही यह भी जांचने का निदेश दिया गया कि गत वर्ष जिन बालिकाओं को योजना का लाभ मिला था उन्हें इस वर्ष भी कंटिन्यूटी में लाभ मिल रहा है या नहीं।