Homeराज्यJamshedpur Newsहर्ष जोहार कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का किया...

हर्ष जोहार कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

जमशेदपुर : यूआरसी जमशेदपुर में हर्ष जोहार कार्यक्रम के तहत शिक्षकों व प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों और प्रध्यानाध्यापिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों में सामाजिक व भावनात्मक शिक्षा की समझ को विकसित करना और उसका अनुभव करना था। जिससे कि ये सीख बच्चों में भी विकसित हो सके। प्रशिक्षण के दौरान क्वेस्ट अलायन्स संस्था से शर्मिष्ठा, प्रीति, शगुफ़्ता, शीतांशु ड्रीम से अजीत मिश्रा और पवन, शारिक ने प्रशिक्षण संचालन किया। वही पिरामल फ़ाउंडेशन से आशीष कुमार, रोशनी और अंकित ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि छात्रों में सकारात्मक सम्बंध, भावनात्मक संतुलन, आत्मजागरूकता, जिम्मेदार निर्णय लेना जैसे जीवन कौशल के विकास के लिए हर्ष जोहार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही और अवश्यक निर्देश दिए और कहा कि शिक्षकों के लिए ये महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसका लाभ सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलेगा।

Most Popular