Table of Contents
Dhanbad में भाजपा के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। असामंजस्य की स्थिति देखी जा रही है किसी की जुबान फिसल रही है तो कोई खुले मंच से विरोध जता रहा है। जिसके बाद Dhanbad भाजपा की स्थिति को देखते हुए आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अपने ही पार्टी, के घोषित उम्मीदवार पर नकारात्मक बात करने सहित चुनाव कार्यक्रम में सक्रियता नहीं दिखाने को लेकर शो-कॉज
बता दें कि अपने ही पार्टी, नेता और भाजपा पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवार पर नकारात्मक बात करने को लेकर Dhanbad विधायक राज सिन्हा, उनके समर्थक सहित विधानसभा क्षेत्र के पांच मंडल अध्यक्षो को भाजपा के प्रदेश प्रदेश भाजपा महासचिव व राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू के द्वारा शो-कॉज किया गया है।
पार्टी घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध नाकारात्मक बातें एवं चुनावी कार्य में अरूचि, जनता के बीच गलत संदेश जाना
इस बाबत पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव-2024 में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से दुल्लू महतो जी को प्रत्याशी घोषित किया गया है, तब से अब तक सांगठनिक कार्य एवं चुनावी कार्य में आपकी रूचि दिखाई नहीं पड रही है। साथ ही क्षेत्र के चौक-चौराहे पर आपके द्वारा हमेशा भारतीय जनता पार्टी एवं घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध नाकारात्मक बातें बोली जा रही है, जिससे क्षेत्र में जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।
भाजपा के मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी के निर्देशानुसार आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में 2 दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपको पार्टी की सदस्यता से निलम्बित किया जाए।
विधायक राज सिन्हा ने कहा कर रहा हूँ पार्टी के लिए प्रचार बावजूद शो कॉज किया जाना समझ से परे
हालांकि इस मामले में विधायक राज सिन्हा ने बताया कि पत्र मिला है और शो कॉज भी किया गया है। जबकि लगातार पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर रहें हैं और सक्रिय भी है बावजूद इसके इस तरह का पत्र आना समझ से परे हैं।
इन मंडल अध्यक्षो को किया गया है जवाब तलब
प्रखण्ड अध्यक्ष विकास मिश्रा, भूलू मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह मनईटांड मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह एवं धनबाद सदर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान से जवाब तलब किया गया है। इन सभी से दो दिनों के अंदर जवाब मांगने के साथ कहा गया है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर शोकाज की कार्रवाई
बता दें कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर शोकाज किया गया है। जिसमें हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा को भी शोकाज किया गया है।
हालांकि करकेन्द और बरटांड के मंडल अध्यक्ष को शो कॉज नहीं भेजा गया है जिससे दबे जुबान से ये भी बातें सामने आ रही है कि ये किसी एक वर्ग को तो टारगेट नहीं किया जा रहा है। हालांकि इसपर कुछ कहना अभी अतिश्योक्ति होगी।
Dhanbad के लिए अपनी ही पार्टी के लिए स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को चुनने की कही थी बात
दरअसल विगत रविवार को कायस्थ समाज द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में Dhanbad विधायक राज सिन्हा शामिल हुए थे वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस लोकसभा चुनाव के लिए भावी सांसद को लेकर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को चुनने की बात कह दी। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उन कथनो का हवाला भी दिया और कहा कि अगर पार्टी से प्रत्याशी के चयन में भूल हो जाए तो कार्यकर्ता को सुधार कर लेना चाहिए।
Dhanbad में भाजपा नेताओं के बीच सामंजस्य कमजोर
गौरतलब है कि Dhanbad की राजनीति में भाजपा पार्टी के बीच असंतुष्ट की स्थिति बन गई है कहीं समर्थक तो कहीं नेता आपसी सामंजस्य नहीं बैठा पा रहें हैं। इधर Dhanbad लोकसभा सीट से टिकट दिये जाने के बाद से धनबाद विधायक असंतुष्ट चल रहें थे। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टिकट की बाट जोह रहें विधायक के हाथ से सांसद बनने का सपना टूट गया और टिकट कोई और छीन के गया।
किसी को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि उसके चलते पार्टी है और वह पार्टी से ऊपर है – महामंत्री आदित्य साहू
इधर ढुलू द्वारा लगातार फिसल रहें जुबान से Dhanbad भाजपा के समर्थक नेता में दूरियां बढ़ती रही जबकि इस बीच विधायक राज सिन्हा ने ऐसे बोलकर एंट्री मारी की शीर्ष नेता को एक्शन लेना पड़ा। वहीं जवाब पार्टी से हटकर और पार्टी विरोधभास के कारण महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि किसी को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि उसके चलते पार्टी है और वह पार्टी से ऊपर है। पार्टी एक उम्मीद से किसी को संगठन में जिम्मेवारी देती है। साधारण कार्यकर्ता को जमीन से उठाकर आसमान पर पहुंचा देती है।