Homeधनबादअवैध कोयले के साथ गणेश परिक्रमा पर खनन विभाग का वार :...

अवैध कोयले के साथ गणेश परिक्रमा पर खनन विभाग का वार : गोविंदपुर में कोयला लदे ट्रक के साथ 2 धराए

जिले में चोरी छिपे अवैध कोयले कारोबार का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। ताज़ा मामला धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र का है। बता दें कि धनबाद उपायुक्त के निर्देशानुसार गोविंदंपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत पेट्रोलपंप अपना चूल्हा रेस्टोरेन्ट के समीप जाँच अभियान चलाया गया।


जांच के क्रम में अवैध कोयला लदे वाहन को जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UP65HT-0376 पर लगभग 25 टन कोयला को बरामद किया गया है उक्त वाहन को बिना परिवहन चालान परिवहन करते पाया गया।


कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर पाल सिंह के द्वारा गोविंदपुर ले जाने की योजना

वाहन चालक सर्वेश यादव रहने वाला UP का रहने वाला है जबकि उपचालक पवन कुमार धनबाद का रहने वाला है। वहीं पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उक्त कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया गया है तथा पाल सिंह के द्वारा गोविंदपुर ले जाने की योजना थी।


चालक, उपचालक सहित संलिप्त कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज

पकड़े गए चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं वाहन मालिक, वाहन पर लदा कोयला तथा इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगो के विरुद्ध गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

किसी भी स्थिति में कोयले का अवैध कारोबार बर्दास्त नहीं किया जाएगा – खान निरीक्षक

जांच अभियान टीम का नेतृत्व करते खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि किसी भी स्थिति में कोयले का अवैध कारोबार बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

झरिया के गणेश यादव द्वारा अवैध कोयला कारोबार करने की सूचना

गौरतलब है कि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार झरिया के गणेश यादव द्वारा अवैध कोयला कारोबार करने की बातें सामने आ रही है हालांकि अभी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular