जमशेदपुर : निदेशालय, नियोजन व प्रशिक्षण, झारखंड, रांची व नन्दी फाउन्डेशन के महिन्द्रा प्राईड क्लासरूम के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क सॉफ्ट स्कील प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा बैच अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर में 27 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 तक संंचालित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 40 घंटे का होगा। प्रशिक्षण के तहत इंटर या इससे उच्चत्तर योग्यताधारी आवेदकों को उनके बेहतर भविष्य व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग के लिए, सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल इंटरव्यू व लाइफ स्किल का का अल्पकालीन प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।

