सड़क से लेकर राशन तक, उपायुक्त ने संभाला मोर्चा, जन शिकायत निवारण दिवस में हुआ समस्याओं का निवारण

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज जिला समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए 60 से ज़्यादा लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन सभी आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान लोगों ने कई तरह की समस्याएं बताई। इनमें बिल्डर के खिलाफ शिकायत, टेंडर में गड़बड़ी, मंइयां सम्मान योजना का लाभ, ऑनलाइन फ्रॉड, जमीन विवाद, निजी स्कूल की फीस माफी, राशन कार्ड से जुड़ी समस्या, और अवैध अतिक्रमण जैसे मामले शामिल थे। इसके अलावा, कुछ लोगों ने सार्वजनिक हित के मुद्दों पर भी ज्ञापन सौंपे।

उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका तुरंत समाधान निकालना है। उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे इन आवेदनों को प्राथमिकता दें और यह सुनिश्चित करें कि हर एक मामले का समाधान पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो। उन्होंने खासकर सार्वजनिक योजनाओं से जुड़े मामलों और कानून-व्यवस्था से संबंधित शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया।

Share This Article