धनबाद से रुष्ट हुए अग्निदेव : क्रोध की ज्वाला भड़की कार्मिक नगर में : शार्ट सर्किट से लगी आग
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में अग्निदेव का कहर रुक रुककर कहीं ना कहीं देखने को मिल रहा है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की धनबाद से अग्निदेव रुष्ट लग रहें हैं। इस बार उनकी क्रोध की ज्वाला कार्मिक नगर में भड़की है।

ताज़ा घटना रविवार दोपहर की है। बता दें कि आज दोपहर कार्मिक नगर मोड़ के पास फिर एक बार झाड़ियों में आग लग गईं।
सूत्रों कि माने तो आग फैलते हुए झाड़ियों से सटे पेड़ में लगी और उससे सटे झोपडपट्टी दुकान की ओर फैलने लगी। इधर लगातार उठ रहे धुआं से अफरा-तफरी मच गई। वहीं फायर विभाग को सूचित के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई है।

बता दें कि झोपड़ी से सटे बिजली विभाग के अंडर केवल वायर हैं आग वहीं पर सटी झाड़ियों में लगी है। इधर सूचना मिलते ही मौके पर सराय ढेला थाना प्रभारी भी पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि इधर लगातार आगजनी की घटना से धनबाद के लोगों में भय का माहौल खड़ा कर दिया है। हालांकि विभाग पूरी तरह से तत्पर है और जहां भी अगलगी की खबरें मिल रही है तत्काल अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट जा रही है।