मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन रोड की 176 फुटपाथ दुकानों पर गाज गिरने वाली है। दरअसल रेलवे द्वारा धनबाद स्टेशन के सामने वर्षों से दुकान लगा रहे 176 फुटपाथ दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया है। फुटपाथ दुकानों पर नोटिस तक चिपका दिया गया है। बता दें कि आज आखिरी दिन है यानी गुरुवार तक दुकानें हटा लेने का निर्देश दिया गया है जबकि नोटिस के मुताबिक तय कि गई निर्धारित अवधि तक दुकान नहीं हटाने पर शुक्रवार से इन फुटपाथ दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि स्टेशन रोड के दोनों तरफ फुटपाथ दुकानें सजती हैं। जिसकी वज़ह से सड़क काफी संकीर्ण हो गई और आवागमन में परेशानी के साथ जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी। विदित हो कि इससे पहले भी रेलवे ने फुटपाथ दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान को लेकर कवायद शुरू हुई थी। रेलवे ने स्टेशन रोड की फुटपाथ दुकानों की मापी भी कराई थी। पर उस वक्त मामला ठंडा पड़ा रहा। अब रेलवे ने इन्हें दोबारा नोटिस जारी किया है।
इसके इतर नोटिस को लेकर युवा जनता दल यूनाइटेड दुकानों के समर्थन में डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर फुटपाथ दुकानों को न हटाने की मांग की है।