हाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय हाजीपुर में विभागाध्यक्षों, मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के यात्री सुविधा तथा आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई।
महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना आवश्यक है, ताकि यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए बेहतर सेवाएं दी जा सकें। उन्होंने समय-पालन, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने, माल लदान में वृद्धि, राजस्व बढ़ाने, स्वच्छता बनाए रखने और कर्मचारी कल्याण को पूर्व मध्य रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल बताया।
इस बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। महाप्रबंधक ने कहा कि ये सभी प्रयास पूर्व मध्य रेलवे को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होंगे।