पूर्व रेलवे के साहसी कर्मियों ने टाली बड़ी दुर्घटनाएं, जीएम ने 20 को किया सम्मानित

Manju
By Manju
2 Min Read

मिरर डेस्क। कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद देउस्कर ने मंगलवार को कोलकाता के फेयरली प्लेस स्थित मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में ट्रेन संचालन, संरक्षा और रेलवे परिसंपत्तियों की सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए 20 कर्मचारियों और दो अधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह में अपर महाप्रबंधक एसपी सिंह, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्र बिस्वास, प्रधान मुख्य इंजीनियर विक्रम गुप्ता, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी राम बहादुर राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सम्मानित कर्मचारियों में सूरज कुमार शर्मा, प्वाइंट्समैन अंडाल, ने अपनी साहसिक कार्रवाई से सबका ध्यान खींचा। इस साल 6 मार्च को सुबह करीब 11 बजे, अंडाल के मार्शलिंग यार्ड के कालका छोर पर लाइन नंबर 13 के पास सूखी घास में लगी आग को उन्होंने देखा। आग तेजी से लाइन 14 और 15 की ओर फैल रही थी, जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। शर्मा ने तुरंत पास के केबिन से अग्निशामक यंत्र लिया और आग पर काबू पा लिया, जिससे संभावित खतरा टल गया।

इसी तरह, बामनगाछी के ट्रैकमैन अनारस राम ने भी अपनी सतर्कता से रेल दुर्घटना को रोका। 26 जनवरी को लिलुआ स्टेशन की सीमा पर कीमैन के साथ हेल्पर के रूप में काम करते हुए उन्होंने एक रेल फ्रैक्चर का पता लगाया। उनकी त्वरित सूचना के कारण समय रहते कार्रवाई हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। कर्मचारियों के साथ-साथ, प्रधान मुख्य इंजीनियर विक्रम गुप्ता और प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्र बिस्वास को भी उनके क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इन साहसिक और समर्पित प्रयासों ने पूर्व रेलवे की सुरक्षा और दक्षता को और मजबूत किया है।

Share This Article