डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारतीय रेलवे 1 जुलाई, 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इसके साथ ही, तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा।
किराया बढ़ोतरी का ब्यौरा
नॉन-एसी श्रेणियां: इन श्रेणियों में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी होगी।
एसी श्रेणियां: सभी एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी।
500 किलोमीटर तक की यात्रा: सेकंड क्लास ट्रेन टिकट और मासिक सीज़न टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।
500 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा: इस दूरी से ज़्यादा की यात्रा पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।
तत्काल टिकट बुकिंग में अहम बदलाव
1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के नियमों में बड़ा बदलाव आने वाला है:
आधार लिंक ज़रूरी: अब केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट उनके आधार नंबर से लिंक होगा।
OTP आधारित प्रमाणीकरण: तत्काल टिकट बुक करते समय आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसके ज़रिए आपको प्रमाणीकरण करना होगा। यह व्यवस्था ओटीपी आधारित होगी।
एजेंटों के लिए समय सीमा: रेलवे एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के शुरुआती 30 मिनट तक कोई भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।