HomeUncategorizedपुलवामा में ड्यूटी के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद...

पुलवामा में ड्यूटी के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ गिरिडीह का लाल, शनिवार को ही लौटने वाला था घर

झारखंड : पुलमावा में ड्यूटी पर तैनात गिरिडीह के लाल सीआरपीएफ जवान अजय कुमार (31) शनिवार को तड़के तीन बजे आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शाहिद जवान का परिवार गिरिडीह के पटेल नगर में किराए के मकान में रहता है एवं उनका पैतृक गांव देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह में है।
शहीद जवान की पत्नी ने बताया कि उनके मोबाईल पर सुबह करीब तीन बजे से फोन आ रहा था, लेकिन वह बच्चों के साथ सो रही थी। उनसे सुबह करीब 3:45 बजे फोन उठाया तो फोन करने वाले ने बताया कि वह पुलवामा कंट्रोल रूम से बोल रहा है। रात करीब दो बजे अवंतिपुरा के सेल में आतंकियों ने गोलीबारी की । जिसमें उनके पति अजय कुमार शहीद हो गए। इसके बाद से ही शहीद के पत्नी का रो –रो कर बुरा हाल है।
मालूम हो कि साल 2018 में ही जवान अजय का बिहार के नवादा जिला के बैजदा गांव की करिश्मा कुमारी उर्फ स्वाति के साथ विवाह हुआ था। उनके दो पुत्र क्रमश: चार साल एवं छह माह का है।
जानकारी के मुताबिक जवान अजय कुमार का शव पहुंचने पर रविवार को ढेंगाडीहस्थित पैतृक घर शुद्धिकर्म की औपचारिकता के बाद अंतिम दर्शन के लिए पंचायत सचिवालय के पास शव को रखा जायेगा। अंतिम दर्शन से सबंधित प्रक्रिया के बाद गांव स्थित शमशान घाट पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घटना के बाद राजयपाल सीपी राधाकृष्ण व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीआरपीएफ जवान अजय राय के शहीद होने पर दुख जताया है। राज्यपाल ने कहा कि उनकी शहादत को नमन है। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।वहीं मुख्यमंत्री ने कहा की झारखंड के लाल के शहीद होने से मन अत्यंत दुखी है।

Most Popular