HomeEducation:झारखंड बोर्ड में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 90.31 प्रतिशत बच्चे दसवीं...

झारखंड बोर्ड में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 90.31 प्रतिशत बच्चे दसवीं में पास

डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : Jac Board Result 2024 :झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। दसवीं का रिजल्ट इस बार 90.31 प्रतिशत रहा। इस बार भी गर्ल्स ने बाजी मारी है। 91 प्रतिशत छात्राएं और 87.70 छात्र सफल रहे। फर्स्ट डिविजन में 205110 विद्यार्थी (54.20 प्रतिशत), सेकेंड डिविजन 153733 विद्यार्थी (40.63 प्रतिशत) और थर्ड डिविजन में 19555 विद्यार्थी (5.17 प्रतिशत) सफल रहें। झारखंड की टाप थ्री में छात्राओं का ही कब्जा रहा। तीनों छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की हैं। पहली टापर ज्योत्सना ज्योति, 99.2 प्रतिशत, सना संजोरी 98.6 प्रतिशत, करिश्मा कुमारी व सृ​ष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत है। जैक 10वीं रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया। जैक ने पहली बार अप्रैल में ही रिजल्ट जारी किया है। पहले मई-जून में परिणाम जारी होते थे। चुनाव को देखते हुए 20 दिन पहले की रिजल्ट को जारी किया गया है। अगले दस दिनों 12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Most Popular