देश : G–20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वैश्विक नेता नई दिल्ली पहुंचने लगे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा उन शीर्ष नेताओं में शामिल थे जो जी –20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सभी नेताओं का स्वागत उच्च अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जा रहा है। स्वागत के बाद मेहमानों को पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों को दिखाया जा रहा है। जियोर्जिया मेलोनी और शेख हसीना का हवाई अड्डे पर क्रमशः केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और दर्शना जरदोश ने स्वागत किया।
वहीं, पीएम ऋषि सुनक का स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया जबकि अल्बर्टो फर्नांडीज का स्वागत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया। साथ कोमोरोस के राष्ट्रपति अज़ाली असौमानी भी दिल्ली पहुंचे और उनका भी जोरदार स्वागत किया गया।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर फोटो बदलकर खास मैसेज दिया है। पीएम ने अपने हैंडल की कवर फोटो बदलते हुए जी–20 शिखर सम्मेलन के भारत मंडपम स्थल के नटराज प्रतिमा की तस्वीर लगाई है।
इससे पहले प्रधानमंत्री की कवर फोटो में संसद के सामने उनकी एक तस्वीर थी।