HomeUncategorizedडुमरी उपचुनाव में JMM प्रत्याशी बेबी देवी की 17,100 वोटो से जीत,...

डुमरी उपचुनाव में JMM प्रत्याशी बेबी देवी की 17,100 वोटो से जीत, बोली पति के अधूरे कामों को करूंगी पूरा

झारखंड : झारखंड में डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिए गए हैं। महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने 17,100 वोटों से डुमरी उपचुनाव जीत लिया है।
जीत के बाद बेबी देवी ने कहा कि राज्य सरकार के दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो के अधूरे कार्य को पूरा करूंगी।
बता दें कि डुमरी में मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच था। रुझानों में बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच कांटे की टक्‍कर नजर आई। आखिर में डुमरी का ताज उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के सिर सज गया और इसी के साथ वह अपनी सीट बचाने में कामयाब हुईं।
मालूम हो कि डुमरी उपचुनाव के लिए जब मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड में राजग प्रत्याशी यशोदा देवी को 4134 मत, आईएनडीइए प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 मत मिले हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में कमल साहू को 21, नारायण गिरी को 27 व रोशन लाल तुरी को 95 मत मिले हैं। वहीं नोटा में 144 वोट पड़े।
वहीं डुमरी उपचुनाव के दूसरे राउंड में महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी को एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने पछाड़कर कर करीब 1300 वोटों से आगे निकल गईं, जोकि तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड में लगातार बेबी देवी आगे चलती रहीं। पांचवे राउंड में बेबी देवी को 17356 वोट मिले हैं, जबकि यशोदा देवी को 18486 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 1130 वोट से आगे रहीं।
हालांकि, 16वें राउंड के बाद बेबी देवी ने लगातार बढ़त बनाई रखी और अपनी जीत सुनिश्चित की।

Most Popular