HomeUncategorizedडिफॉल्टर्स व अधिक बिजली बिल बकाये वाले को नोटिस भेजने के जीएम...

डिफॉल्टर्स व अधिक बिजली बिल बकाये वाले को नोटिस भेजने के जीएम ने दिए निर्देश : बैठक में राजस्व संग्रह में तेजी लाने सहित निर्बाध आपूर्ति पर हुई चर्चा

मिरर मीडिया धनबाद : मंगलवार को बिजली विभाग की राजस्व को लेकर बैठक की गई। बैठक में बोकारो जिला में मार्च महीने में किए जाने वाले कार्य को लेकर चर्चा की गई। वैसे डिफॉल्टर्स जिनके पास विभाग का अधिक राशि बकाया है उनको नोटिस भेजने का विशेष कार्य करने का निर्देश दिया गया।

पूरी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बोकारो जिले के पिछले 8 महीने के राजस्व का समीक्षा किया गया। बोकारो से पिछले 8 महीने में अच्छा राजस्व का जुटान किया गया है। आगे भी इसी प्रकार कार्य किया जाएगा। इसी के साथ ही बोकारो जिले में आगामी गर्मी को को मद्देनजर रखते हुए किस प्रकार विद्युत आपूर्ति की जाएगी इसको लेकर भी विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular