HomeधनबादDhanbadएक दिवसीय कौशल रोजगार मेला में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर :...

एक दिवसीय कौशल रोजगार मेला में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत 8 जुलाई को होगा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

मिरर मीडिया : मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत धनबाद जिला के युवक/युवतियों को कौशल प्रशिक्षण / आई.टी.आई./ पोलीटेक्निक/ मैट्रिक / इंटर / स्नातक आदि से संबंधित प्रतिभागी हेतु 8 जुलाई 2023 को एक दिवसीय कौशल मेला प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन संयुक्त श्रम भवन परिसर (नियोजनालय परिसर) बरटांड में किया जा रहा है।

जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वहीं सांसद गिरिडीह चन्द्र प्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही धनबाद जिला के सभी विधायक एवं अध्यक्ष जिला परिषद की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।

इस एक दिवसीय कौशल रोजगार मेला में जिला कौशल कार्यालय, धनबाद के माध्यम से स्थानीय एवं बाहरी लगभग 28 कंपनीयों द्वारा सभी श्रेणी के लगभग 2000 रिक्त पदो पर बेरोजगार युवक/युवतियों को 10000 रुपए से 20000 रुपए तक के मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने सभी युवक, युवतियों से मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत 8 जुलाई को आयोजित होने वाले मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular