Homeबोकारोचंदनकियारी के गोल्डी ने 36वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर...

चंदनकियारी के गोल्डी ने 36वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर बढ़ाया झारखंड का मान

मिरर मीडिया : गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में बोकारो के चंदनकियारी निवासी गोल्डी मिश्रा ने गोल्ड मेडल जीता है। मंगलवार को आयोजित इंडियन राउंड 50 मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्डी ने यह पदक जीता है। इस जीत से गोल्डी ने न सिर्फ बोकारो का, बल्कि पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है।

बता दें कि गोल्डी मिश्रा डे-बोर्डिंग तीरंदाजी सेंटर चंदनकियारी के प्रशिक्षक महेंद्र करमाली के देखरेख में तीरंदाजी का अभ्यास करते हैं। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। गोल्‍डी के स्‍वजनों और खेल प्रेमियों में उत्साह है। चंदनकियारी प्रखंड में राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े खिलाड़ियों एवं गोल्डी के साथी खिलाड़ियों में भी प्रसन्नता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular