रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, नई ट्रेनों, बेहतर सफाई और सुरक्षा पर हुई अहम बैठक

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : रेल यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें समिति के सदस्यों ने यात्रियों की तरफ से कई महत्वपूर्ण मांगे रखी। सदस्यों ने नई ट्रेनों को शुरू करने, मौजूदा ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने और रेलवे फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई।

बैठक में स्टेशन पर साफ-सफाई की कमी, एसी कोच में मिलने वाले गंदे बेडरोल और पैंट्रीकार में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। इसके अलावा आरक्षण व जनरल टिकट काउंटरों पर बेहतर व्यवस्था करने और स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की गई। डीआरएम ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि मंडल स्तर पर हल की जा सकने वाली समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। नई ट्रेनों और उनके ठहराव जैसे बड़े नीतिगत मामलों के प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया।

Share This Article