Homeराज्यJamshedpur Newsसरकार आपके द्वार : शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण, परिसंपत्तियों...

सरकार आपके द्वार : शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण, परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

जमशेदपुर : ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज जिले के 7 प्रखण्डों के 8 पंचायत व 1 नगर निकाय में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 4 दिसंबर को जमशेदपुर प्रखंड के पश्चिम बागबेड़ा, उत्तर बागबेड़ा और दक्षिण बागबेड़ा पंचायत, पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत और हेसलबिल पंचायत, पटमदा प्रखंड के बनकुचिया पंचायत, घाटशिला प्रखंड के जोड़िसा पंचायत, मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल पंचायत, चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत सहित नगर निकाय क्षेत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति JNAC के वार्ड सिदगोड़ा, बारीडीह सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में विधायक घाटशिला रामदास सोरेन ने घाटशिला के जोड़िसा, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने बहरागोड़ा के गुहियापाल पंचायत भवन तथा विधायक पोटका संजीव सरदार ने पोटका के शंकरदा पंचायत और हेसलबिल पंचायत में शामिल हुए। इस दौरान विधायकगण ने अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, फूलो झानों आर्शीवाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

विधायकगण ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का उद्देश्य सुदूर इलाकों में बसे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाकर उनका उत्थान करना है। साथ ही कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्ति का वितरण किया गया। जिसमे छात्रवृति व साईकिल क्रय के लिए चेक का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र, धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल आदि का वितरण किया गया।

जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिले में क्रमवार तरीके से सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। सभी शिविरों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी नजदीकी पंचायत में आयोजित होने वाले आगामी शिविर में जरूर जाएं और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र समेत अन्य के लिए आवेदन जरूर जमा करें। शिविर में राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर किया जा रहा। जिनको भी राशन कार्ड में संशोधन करवाना हो या फिर बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायतों हो तो उसे भी दूर किया जा रहा। सभी समर्पित आवेदनों का तत्वरित निष्पादन का निर्देश प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों की दिया गया है तथा लंबित आवेदनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रहा है जिससे कि सभी योग्य आवेदनों का तत्वरित निष्पादन हो सके।

Most Popular